
पटना: 16 मई 2021
पटना के बेउर जेल के पीछे व आशियाना नगर के लॉकडाउन की मार झेल रहे कुल 158 गरीब महादलित मांझी परिवारों के बीच आज भाकपा-माले, आइसा व आरवाइए द्वारा संचालित कोविड हेल्प सेंटर द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. सेंटर द्वारा गरीबों को राहत सामग्री पहंुचाने का अभियान लगातार जारी है. विदित हो कि यह हेल्प सेंटर विगत छले 24 अप्रैल से लगातार जारी है और कोरोना मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल व दवा की उपलब्धता से सम्बन्धित मदद पहुंचा रहा है.
राशन वितरण सामग्री में माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य शशि यादव, अभ्युदय, मुर्तजा अली, रामनरेश यादव, समता राय, माले नेता जितेन्द्र यादव, आरवाइए नेता विनय कुमार तथा आइसा नेता कुमार दिव्यम, अनंत शाश्वत, नीरज यादव, मासूम जावेद, रामजी यादव, अवनीश कुमार आदि शामिल थे. सभी स्वयंसेवक कोविड प्रोटाॅकाल का पालन करत हुए घर-घर जाकर गरीबों के बीच राहत वितरण कर रहे हैं.
इसके साथ साथ लॉकडाउन की मार झेल रहे पटना शहर के निर्माण मजदूरों, रिक्शा-ठेला, टेम्पो चालकों, फुटपाथ दुकानदारों सहित अन्य शहरी गरीबों जिसमें बड़ी सख्या में पटना में महादलित जाति से आने अत्यंत गरीब मांझी परिवार के मोहल्लों यथा रामकृष्ण नगर के भूपतिपुर, पूर्वी व पश्चमी लोहानीपुर के महमुद्दीचक चक व बुद्ध मूर्ति के निकट फुटपाथ पर बसे अब तक 300 से अधिक परिवारों के बीच पिछले दो दिनों में राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. कोविड हेल्प सेंटर के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब पास जारी करने की अपील की है.